Wednesday, February 29, 2012

यही है जिन्दगी --------!!!!!!


यही है जिन्दगी --------!!!!!! 
***************************
मन की पीड़ा रिस रिस बहती
क्यों------?
मर्म के धरातल में 
मारीचिका का 
आभास --------?
 दर्द का मूक पक्ष भी 
अब बिना शोर-शराबे के 
कुछ कह कर  स्पंदित कर जाता है। 
यही है जिन्दगी --------!!!!!! 

No comments:

Post a Comment