Monday, October 3, 2011

विचार

मै एक विचार हूँ ---
जो बदल - बदल जाता हूँ --
रात जब गहराने लगे ---
बंद चाहत के आकाश में
परिंदे पंख फेलाने लगे
एक चाहत का दामन पकड़ कर
तुम  फिर आंदोलित करती हो
हम निर्विकार
वही---उस पथ पर
खडा
प्रतीक्षा में
बंद मुट्ठी को और कस कर
बंद करता हूँ
मुझे पता है
मै एक विचार हूँ ---
जो बदल - बदल जाता हूँ ------

No comments:

Post a Comment