Thursday, August 4, 2011

स्पर्श


स्पर्श 
*******
यह हलका सा स्पर्श
रोज़मर्रा के 
आम स्पर्श से अलग है
वो कहते है की --
हमने  एक ऐसी संवेदिक प्रणाली
को खोज निकाला है 
जो हलके से स्पर्श को
दिमाग़ तक पहुँचाने का काम
करती है.----
पर स्पंदन की सतह पर 
आज हम एहसास को जीने के लिए 
स्पर्श को --
गरिमा  नहीं देते ------
क्या स्पर्श का मर्म 
कमजोर हो रहा है ----?

No comments:

Post a Comment