Thursday, August 11, 2011

मै आजाद हूँ


मै आजाद हूँ 
********************
आज हम आजाद है 
घर से निकल कर 
रास्तो पर अतिक्रमण 
शिक्षा का आभाव ---
तन पर लंगोटी भी नहीं 
खाने को सुखी रोटी भी नहीं 
खंजरो के बाज़ार में 
आज हम आजाद है ----
दी होगी कुर्बानी किसी ने 
रोया होगा देश तब ----
मै नहीं था --मेरे वालिद होंगे 
रोते थे सभी पर मै --मै हूँ 
इस लिए आज आजाद हूँ ----!!!!!!!

No comments:

Post a Comment