Thursday, May 26, 2011

हिंदी शब्द संसार में "चाहिए" शब्द की उपयोगिता


हिंदी शब्द संसार में "चाहिए" शब्द की उपयोगिता
--------------------------------------------------------
में आभारी हू अपने बाबू जी (श्री सतीश शर्मा ) का जिन्होंने मुझे " चाहिए" शब्द की व्यंजना की परिभाषा और उसकी उपयोगिता के बारे में ज्ञान दिया ! "चाहिए" शब्द का उपयोग में अपने विचारों और आलेखों में अक्सर करता रहता था ! मुझे इस शब्द की व्यंजना से  कोई परहेज नहीं था !कमेंट्स के दुवारा मुझे ज्ञात  हुआ की ये शब्द अब अपनी सार्थकता समाप्त कर चुका है !निश्चित ही आज तमाम मंचो से इस शब्द का प्रयोग अधिकता से होता नजर  आ रहा है किन्तु क्या ये एक सार्थक शब्द है ----शायद नहीं ? मेरे अनुसार हर शब्द अपने में अर्थ रखते है !किन्तु "चाहिए" एक एसा नारा हो गया है जिसमे ना तो पुरातन की खुशबू है और ना ही नवीनता की चमक रह गयी है !राजनितिज्ञो दुवारा इस शब्द की अर्थी निकाल दी है ये शब्द आज अपने सही मायने खो चुके है ? यदि कही बचाओ या पलायन करना हो तो इस शब्द का चयन उचित है अन्यथा ये निरर्थक वा भाव हिन् है !
आप सुधि समीक्षकों का इस बारे में क्या कथन है -------- विचार आमंत्रित है ------

No comments:

Post a Comment