आज फिर ये कशिश जागी है
साथ हो तुम मेरे और ये तन्हाई है --
आज फिर तुमने ढलकाया है प्यार का आँचल
आज फिर तुम महक बन कर के आई हो
इसी लिए ऐ - दर्दे -आदम --
खामोशी में हमनी ये पनाह पायी है ---
आज फिर ये कशिश जागी है
मेरे चाहने से क्या होगा जनाब
अंधेरो को आज उजालो ने बक्शा ---
कोई समझा ही नहीं ऐ-दिले -मंजर
आज फिर किसी ने जख्मो पर नमक फेका
मेने तो हमेशा कहा किया , बेचू दर्द पर
बेरहम अक्स ने फिर नकाब पर आज
फिर कोई पर्दा फेका ----
आज फिर ये कशिश जागी है------
No comments:
Post a Comment