एक तुम थे -
एक वो थी
और
एक वो था
जंग मै हम घायल हो गये
और वो अंतिम साँसों में
मुझे उसके पास जाना था
तुमने बहुत रोका ---
मै विद्रोही ---
सीमाओं का वेग तोड़ कर
उसके पास पहुंचा ---
उसने कान में कुछ कहा --
मै भी घायल --
बचा ना पाया उसे
तुमने मुझसे बराबर पूछा --
तुम अपनी जान पर खेल गये
उसने क्या कहा --?
तुम उसे बचा पाए --?
मै खामोश रहा ------
जीवन के अंत में तुमने वाही
प्रश्न फिर किया ---?उसने मरते वक्त क्या कहा ?
आज मै कहता हू
उसने कहा था
मै जानता था तुम जरुर
बचाने आओगे ----!!!!
No comments:
Post a Comment