याद रहे शाह कयामत तक दुवा करते है
दर-ए-ताज इबादत यह सभी किया करते है
ये हूजुम हम दर्दो का पाक मोहब्बत के लिए
महफ़िल -ए -शाह यू भी शरीक हुआ करते है ----
सब्ज - ए- मखमल पर लरजती सी आहटे,
शाही कदमो के अहसास हुआ करते है !
मुमताज -ए -अश्क-ए -गोहर शफाक चांदनी में ,
शबनमी कतरों में वो जिया करते है !
दर्द -ए-शाह खा है आग है -ए -शबा आज भी
लरजते पत्ते उनका जिक्र किया करते है
मिलता नहीं खिताब इश्क मै फना होने का
दर-ओ-दीवार ताज के याद किया करते है !
No comments:
Post a Comment