Wednesday, June 1, 2011

एक आत्म केन्द्रित जवाब -----

एक आत्म केन्द्रित जवाब -----
********************************
देह के पुजारी सब , देख इस को जब
मन को अब धिकारते वो रहते है
प्रभु की आराधना में लीन,
सत्य को भूल अब
जीवन को जीने का तरिका तो
बहुत सा बतियाते वो रहते है ---
साहस कुछ ऐसा देखो ---
सत्य को भी अब वो नकारते से रहते है ---
क्रोध -मोह -काम -सब
त्यागने का उपदेश सब
देखो वो अब यहाँ
केसे -केसे वो नित्य यहाँ देते ही
रहते है ----..

No comments:

Post a Comment