उनकी सादगी
उनका पैना पन
उनकी झुरिया
उनका अकेला पन
उनका परामर्श
उनका आक्रोश-------
वो चुलेह की रोटी
वो बटुवे की दाल -----
वो चोके का सूना कोना
वो उकेरी रेखा ----
वो कंकर से थाली का .
संतुलन ----
वो प्यार का आग्रह
अब -------------------------
कोने में लगी दीवार पर
तस्वीर के दो कोनो को
दर्शाती है !!!!!!!!!!!!!
No comments:
Post a Comment