मुझे पता है
की मेरी सांस भी
बंद जब होने लगी
तुम मेरी सोंच में
बहती चली गयी
एक शिद्दत(तीव्रता ) से कभी
आँखों से गर्म लहू टपकने लगा
जखम का ------दफअतन(सहसा )
मेरी कराह का रिश्ता ---
जो तेरी आहो से था कभी
मेरी कांच की दुनिया आज
अपनी ही वीरानियो में बेवा जमी में
जमीदोज हो चली है कही -----?
मेरी आँखों से गर्म लहू फिर बहने लगा है वहीँ --------------!!!!!!!!!
peeda se dard ka gehra naata hai....gambheer vichaar ukerti hui rachna...bahut sundar
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeletebahut khub
ReplyDeleteमै सोचता हूँ हर पल
ReplyDeleteमेरी दुनिया कहा से कहा
आ गई है
जिंदगी की लड़ाई में
मेरी जान कहा खो गई है
बस यही सवाल रह गया है बाकि
मै ही बे रंग हूँ शायद या
मुझसे कोई खता हो गई है ...........
अगर जवाब हो बता देना मुझको भी
तुमको भी लगता है ऐसे ही
या कोई और वजह हो गई है